अजमेर। अजमेर डिस्कॉम की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष में कोटडा स्थित आर्यभट्ट स्कूल में ऊर्जा संरक्षण और बिजली बचाने के विषय पर एक ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्रों ने बिजली बचाने व ऊर्जा सरक्षण विषय पर ड्राइंग बनाई। एनर्जी मैनेजर पीसी तिवारी ने विद्यार्थियों को बिजली उत्पादन, बिजली बचत और अजमेर डिस्कॉम की कार्य प्रणाली के बारे में बताया।
एवीवीएनएल के जनसंपर्क अधिकारी सतीश सोनी ने बताया कि बिजली बचाने के विषय पर निगम द्वारा समय-समय पर विविध गतिविधियों आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर स्कूल प्रिंसिपल रश्मिन्दर कौर ने बिजली बचत को लेकर विचार व्यक्त किए। ड्राइंग कंपटीशन में कक्षा प्रथम व द्वितीय ग्रुप से माहीन हुसैन व वेदांश, कक्षा तृतीय से पांचवी ग्रुप में रेवांश व युवराज चारण और कक्षा छठी से आठवीं ग्रुप में अरनव अग्रवाल और जयराज को पुरस्कृत किया गया।