सीकर। जिले के जयपुर-झुंझुनू बायपास पर एक अनियंत्रित गाड़ी डिवाइडर फांदकर बाइक से टकरा गई। बाइक से टकराने के बाद गाड़ी पोल से जा टकराई। घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें 108 इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा जयपुर-झुंझुनू बायपास पर मयूर गार्डन के नजदीक हुआ। वरना गाड़ी सीकर की तरफ से आ रही थी। दूसरी तरफ बाइक धीरे-धीरे चल रही थी जिसपर दो युवक सवार थे। इस दौरान तेज स्पीड की अनियंत्रित वरना गाड़ी अचानक डिवाइडर पर करके दूसरी तरफ आई और फिर बाइक से जा भिड़ी। बाइक से टकराने के बाद गाड़ी पोल में जा घुसी।
टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गाड़ी का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया और भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। फिलहाल दोनों घायलों का एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।