दौसा। जिले के श्रीरामकरण जोशी जिला अस्पताल में 19 नए डॉक्टर तैनात होंगे। इससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए जयपुर जाने की बजाए दौसा जिला अस्पताल में ही बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए राजमेस की ओर से 472 डॉक्टर्स की लिस्ट जारी की गई है।
इससे पूर्व जिला अस्पताल में 78 डॉक्टर पदस्थ हैं, ऐसे में नए डॉक्टर्स के जॉइन करने के बाद यहां कुल 97 डॉक्टर हो जाएंगे।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने बताया- राजमेस की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार जनरल मेडिसिन विभाग में 3, शिशु रोग विभाग में 3, हड्डी रोग विभाग में 3, एनएसथिसिया विभाग में 4, स्किन रोग विभाग में एक, मनोरोग विभाग में 2, सर्जरी विभाग में 2, ईएनटी विभाग में एक और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में एक समेत 19 डॉक्टर लगाए गए हैं।
ये सभी डॉक्टर पंडित नवलकिशोर शर्मा मेडिकल कॉलेज में भी सेवाएं देंगे।
पीएमओ ने बताया- 19 डॉक्टर्स की लिस्ट में डॉ यादराम यादव, डॉ ललित वधावन, डॉ केएल शर्मा, डॉ ममता मीना, डॉ संतोष दुषाद, डॉ श्रेयांश भंसाली, डॉ विशाल नागर, डॉ कपिल देव चाहर, डॉ दिनेश यादव, डॉ हनुमान शर्मा, डॉ वरुण सिंह, डॉ मृत्युंजय प्रवेश शर्मा, डॉ सैयद साहिल अली, डॉ अभिनव राठी, डॉ जितेंद्र मीणा, डॉ ईशा चौपड़ा, डॉ रूबी सिंघल और डॉ पायल यादव के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ये भी डॉक्टर फिलहाल दूसरे मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में पदस्थ थे, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा दौसा में लगाया गया है। चिकित्सा विभाग द्वारा आदेश जारी करने के बाद आरपीएससी व राजमेस में डॉक्यूमेंट्स सम्बंधी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां जॉइन कर सकेंगे।