Explore

Search

February 5, 2025 12:07 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पंच गौरव दिलाएंगे बूंदी को विशेष पहचान; नागर : प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। ऊर्जा राज्‍यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि जिले के पंच गौरव को राज्‍य सरकार की पहल पर विश्‍व में ख्‍याति मिलेगी और ये बूंदी के विकास में भागीदार बनेंगे। उन्होंने शुक्रवार को आर्ट गैलेरी परिसर में राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में पंच गौरव शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। नागर ने कहा कि ये पंच गौरव जिले की पहचान के साथ विकास मे मील का पत्थर साबित होंगे।

नागर ने पंच गौरव प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहा कि जिले के पंच गौरव सेंड स्‍टोन, चावल, कबड्डी, एशियन कैट और रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व से बूंदी जिले की पहचान बनेगी। उन्‍होंने कहा कि पंच गौरव राज्य सरकार का एक अनुकरणीय नवाचार है, जो जिले की चुनिंदा गतिविधियों से विकास में मील का पत्थर साबित होगा। पंच गौरव के माध्‍यम से जिले में विकास के नए आयाम स्‍थापित होंगे।

ये हैं बूंदी के पंच गौरव में शामिल

बूंदी में पर्यटन और विकास के साझेदार के रूप में प्रमुख उत्पाद, स्थान को पंच गौरव में शामिल किया गया है। जिले के ‘पंच गौरव’ के अन्तर्गत चयनित एक जिला-एक उत्पाद (चावल), एक जिला-एक खेल (कबड्डी), एक जिला-एक प्रजाति (एशियन कैट), एक जिला-एक उपज (चावल) और एक जिला-एक गंतव्य (रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व) को शामिल किया गया है। ये स्थान और उत्पाद आने वाले समय में जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कारगर साबित होंगे। जिला प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर पंच गौरव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष प्रदर्शनी का अवलोकन

जिला प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बूंदी द्वारा आर्ट गैलरी में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्‍होंने विगत 1 वर्ष में हुए विकास कार्यों की झलक प्रस्तुत करती विकास प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान विगत एक वर्ष में जिले में हुए विकास कार्यों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्‍यम से आमजन को राज्‍य के साथ ही बूंदी जिले में विकास कार्यों की जानकारी मिल रही है। साथ ही जिले के विकास को प्रदर्शित करते छायाचित्रों के साथ-साथ जिला स्तर पर हुए कार्यक्रमों व विकास कार्यो की झलक भी प्रदर्शनी में देखने को मिली है। उन्‍होंने आर्ट गैलेरी परिसर में प्रदर्शनी के साथ लगाई गई विभिन्‍न विभागों की स्‍टॉलों का अवलोकन भी किया।

जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन

जिला प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाऊस में राज्‍य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बूंदी द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका ‘एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष’ का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला विकास पुस्तिका में जिले के पर्यटन उत्‍सव, विकासात्‍मक गतिविधियों, राज्‍य बजट में बूंदी जिले के लिए की गई घोषणाओं, विभिन्‍न विभागों द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान अर्जित उपब्धियों, पर्यटन स्‍थलों को समाहित किया गया है।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलेक्‍टर अक्षय गोदारा, राजेन्‍द्र कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला प्रमुख चन्‍द्रावती कंवर, तालेडा प्रधान राजेश रायपुरिया, नैनवां प्रधान पदम नागर, अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, रूपेश शर्मा, निर्मल मालव, कालूलाल जांगिड, गौरव शर्मा, रामबाबू शर्मा, जनप्रतिनिधि, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी आमजन मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर