बीकानेर। जिले के प्रभारी और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि राजस्थान में अभी नई सरकार है और कोई भी पहली गेंद में छक्का नहीं मार सकता। यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में खींवसर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने अंतिम दिनों में जो घोषणाओं को क्रियान्वित करना संभव नहीं है। वहीं मंत्री ने ये भी कहा कि बीकानेर डवलपमेंट ऑथोरिटी के लिए औपचारिकता जल्द ही पूरी हो जाएगी।
बीकानेर में पिछले एक साल में हुए कार्यों की मंत्री ज्यादा गिनती नहीं करवा सके। वहीं पत्रकारों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार को एक साल हुआ है और कोई भी पहली गेंद पर छक्का नहीं मार सकता।
सूरसागर पर ये बोले
पत्रकारों ने मंत्री से कहा कि मुख्यमंत्री पद पर वसुंधरा राजे नहीं है, ऐसे में सूरसागर की सुनवाई नहीं हो रही। टूटी दीवार तक नहीं बन रही। इस पर मंत्री ने कलेक्टर नमृता वृष्णि से जवाब तलब किया तो बताया गया कि सूरसागर के लिए तकनीकी राय ली जा रही है। दीवार तो बार-बार टूट जाती है।
रेलवे क्रासिंग समस्या
बीकानेर की सबसे बड़ी रेलवे क्रासिंग समस्या समाधान के लिए कांग्रेस राज में घोषित अंडर ब्रिज के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण के लिए प्रयास चल रहा है। जैसे ही भूमि अधिग्रहित होगी, वैसे ही काम शुरू हो जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ ट्रोमा सेंटर
बीकानेर से जयपुर जाने वाले मार्ग पर होने वाले सड़क हादसों पर मंत्री ने कहा कि इसका बजट में कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने पत्रकारों को नसीहत दी कि अगर ट्रोमा सेंटर चाहिए तो विधायक ताराचंद सारस्वत को बोलें कि वो प्रयास करें तो अगले बजट में इसे लेते हैं। वैसे मंत्री ने ये भी कहा कि कोई घायल आता है तो उसका इलाज करते हैं।
कोटपुतली एक्सप्रेस वे बनेगा लाइफ लाइन
मंत्री ने कहा कि बीकानेर के लिए रिंग रोड पुरानी बात हो गई। हम कोटपुतली एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। ये बीकानेर के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। इससे ट्रेफिक के साथ ही भारी वाहनों को रास्ता मिलेगा।
बीकानेर में सड़कों के लिए बजट
मंत्री ने दावा किया कि बीकानेर शहर की टूटी सड़कों के लिए काफी बजट दिया गया है। अस्सी करोड़ रुपए तो पहले दिए गए हैं। गंदे पानी की निकासी के लिए भी बजट जारी किया गया है। हर काम का एक प्रोसेस है। डीपीआर और टेंडर होगा। इसके बाद आगे का काम होगा।
सीएम डंडा लेकर पीछे पड़े हैं
मंत्री ने कहा है कि मैं तीसरी बार मंत्री बना हूं लेकिन ऐसा पहली बार है कि मुख्यमंत्री इतना ध्यान दे रहे हैं। मंत्री डंडा लेकर पीछे पड़े हैं। हर प्रभारी मंत्री से रिपोर्ट ली जा रही है कि उनके जिले में क्या काम हुआ। ग्राउंड पर कितना काम दिख रहा है।