बारां। जिला अभिभाषक परिषद के चुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया शाम 4 बजे तक जारी रही। इस दौरान 269 में से 250 वोट डाले गए। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद काउंटिंग भी शुरू हो चुकी है। परिषद के कुल नौ पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। इससे पहले सात पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुन लिए गए थे। अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी हरिओम अग्रवाल ने बताया कि अभिभाषक परिषद बारां के अध्यक्ष पद के लिए कमलेश दुबे , पोरस सिंह और नरेंद्र हाड़ा मैदान में थे। महामंत्री पद के लिए शैलेश मेहता और जितेंद्र नगर के बीच मुकाबला है। इसको लेकर सुबह से ही कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। यहां मतदान प्रक्रिया के दौरान शाम चार बजे तक 269 सदस्यों में से 250 ने मतदान किया है।
चार बजे मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मतगणना पूरी होने के बाद देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि यहां वकील लंबे समय से आवसीय कॉलोनी, बैठने के लिए उचित स्थान, कैंटीन सहित कई मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। चुनाव मैदान में भी प्रत्याशी हो चाहे मतदाता सभी विभिन्न मांगों को ध्यान में रखकर मतदान में शामिल हुए हैं।