धौलपुर। धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित सागरपाड़ा चैक पोस्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंचाया।
सलीम (65) पुत्र मोहम्मद खान निवासी मदीना कॉलोनी के पुत्र बबलू ने बताया कि उसके पिता लकड़ियां लेने के लिए जंगल की ओर गए थे। साइकिल पर लकड़ियां लाते समय सागरपाड़ा चैक पोस्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के नीचे आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित सागरपाड़ा चैक पोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी से जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग सर्दी में अलाव जलाने के लिए जंगल में लकड़ियां लेने के लिए गया हुआ था। जहां रास्ते में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।