बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। बीकानेर बार के 2073 मतदाताओं में 1859 से ज्यादा वकीलों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अब करीब आठ बजे तक रिजल्ट आ सकता है। इस समय बीकानेर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में वकीलों का जमावड़ा है और हर कोई अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के दावे कर रहा हे। बार अध्यक्ष के लिए इस बार 7 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोककर खड़े हैं। सभी अपने-अपने स्तर पर जीत के रास्ते ढूंढ रहे हैं।
शाम 5 बजे तक चला मतदान
निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 89.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। अध्यक्ष पद के लिए जिन आवेदन पत्रों को सही माना गया है, उनमें वेणुराज गोपाल पुरोहित, विवेक शर्मा, मुबारक अली, बजरंग छीपा, जितेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मीकांत रंगा और पूनमचंद पड़िहार शामिल हैं। इन सातों के लिए सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया। जो 1 बजे तक चला। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे फिर से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक हुआ। इसके कुछ देर बाद ही मतगणना शुरू हो रही हे। साढ़े सात बजे बाद ही रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद की जा रही है।
वर्तमान में दो भागों में मतदान हो रहा है। कुल 2073 वकील इस चुनाव में मतदान कर सकते थे। ऐसे में 1 से 1200 तक के मतदाता भाग संख्या ए में और 1201 से 2073 तक के मतदाता भाग संख्या बी में मतदान कर करना था। मतदान करने के लिए वकीलों को अपना पहचान पत्र व वर्ष 2024 में पंजीबद्ध अधिवक्ता का प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर आधार कार्ड व फोटो पहचान पत्र दिखाया।
ये लगे हैं चुनावी तैयारी में
चुनाव अधिकारी ने बताया कि उनके साथ चंद्र प्रकाश कुकरेती, योंगेंद्र कुमार पुरोहित, सोमदत्त पुरोहित, सत्यपाल सिंह शेखावत, राोशम सेवग, राकेश रंगा, विनोद कुमार पुरोहित, विजय पाल शेखावत, रोहित खन्ना, उमाशंकर बिस्सा, उमाशंकर शर्मा, कुलदीप सिंह, मदनगोपाल व्यास, विजय कुमार शृंगी, सुनील भाटी, राजकुमारी पुरोहित, मनोज आचार्य, अजीत पाल गोदारा आदि चुनाव प्रबंधन में जुटे हैं।