Explore

Search

January 23, 2025 9:59 am


लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल में अन्नकूट-प्रोग्राम में पहुंचा था पेपरलीक का आरोपी टीचर : जयपुर SOG ने भोजन करते को अरेस्ट किया; मौजूदगी का इनपुट मिला था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। पेपर लीक और डमी कैंडिडेट मामले में आरोपी सरकारी टीचर शुक्रवार को स्कूल में अन्नकूट प्रोग्राम का आनंद ले रहा था। वह साथी टीचर्स के साथ भोजन कर रहा था। इसी दौरान जयपुर SOG ने दबिश दी और टीचर को हिरासत में लेकर जयपुर रवाना हो गई।

एसओजी के डिप्टी एसपी चिरंजी लाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई दौसा के छतरी वाली ढाणी स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में की गई। आरोपी टीचर लोकेश शर्मा को टीम ने हिरासत में लिया। कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी।

इनपुट मिला था- दौसा में ही है लोकेश

जानकारी के अनुसार एसओजी को इनपुट मिला था कि लोकेश शर्मा दौसा में ही है। इस पर टीम ने उसकी मौजूदगी की पुष्टि की। इसके बाद छतरी वाली ढाणी के सरकारी स्कूल पहुंच गई। वहां साथी टीचर्स के साथ अन्नकूट भोजन करते लोकेश शर्मा को टीम ने हिरासत में ले लिया।

अचानक हुई एसओजी की कार्रवाई से स्कूल में खलबली मच गई। टीम लोकेश को लेकर तुरंत जयपुर के लिए रवाना हो गई।

रिंकू शर्मा की तलाश में भी दी थी दबिश

इससे पहले दौसा में एसओजी की टीम ने एक अन्य आरोपी रिंकू शर्मा की तलाश में दबिश दी थी। टीम ने रिंकू के लवकुशनगर (दौसा) स्थित आवास पर सर्च किया था। पेपर लीक के एक मामले में टीम रिंकू की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है।

रिंकू का एक भाई सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन है। एसओजी ने उसकी नौकरी के दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी से लिए थे। उनकी जांच की जा रही है।

हर्षवर्धन पटवारी से जुड़े हैं तार

पेपर लीक प्रकरण से जुड़े मामलों की जांच जल्द पूरी करने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसओजी जयपुर टीम कार्रवाई कर रही है। टीम ने दौसा में भी संदिग्ध आरोपी चिह्नित किए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि लोकेश और रिंकू के तार पहले गिरफ्तार किए गए महुवा (दौसा) निवासी हर्षवर्धन पटवारी से जुड़े हैं। फिलहाल हर्षवर्धन पटवारी जेल में है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर