करौली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के विरोध में करौली नागरिक परिषद के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण करवाने और आवश्यकता पड़ने पर सहायता प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की मदद से संयुक्त राष्ट्र संघ से भी दखल देने की मांग की है।
अधिवक्ता उधो सिंह, प्रोफेसर नत्थू सिंह, रेल विकास समिति के वेणु गोपाल ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके धार्मिक और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। साथ ही अल्पसंख्यकों पर हमले कर उनकी बहन-बेटी और महिलाओं पर तरह-तरह के अत्याचार हो रहे हैं। अल्पसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ की जा रही है। जिसको लेकर देश में भारी आक्रोश है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकार और उनकी रक्षा करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सरकार से आवश्यकता पड़ने पर अल्पसंख्यक हिंदुओं को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।