अजमेर। जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों में कहासुनी का मामला सामने आया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर मारपीट करने और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। एक पक्ष के समाज के लोगों ने शनिवार को चौकी के बाहर विरोध जताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोहार बस्ती निवासी पारस ने बताया कि रात को कुछ युवक उनके घर पर पहुंचे और बेटे से एक हजार रुपए मांगने लगे। इससे पहले भी कई बार वह वसूली के लिए आ चुके हैं। नहीं देने पर घर में घुसकर परिवार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। बाद में सभी मौके से फरार हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत रामगंज थाने में दी है।
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि दो पक्षों में रात को कहासुनी हुई थी। जिसमें से एक पक्ष के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष के घर जाकर उनके साथ मारपीट की गई है। दूसरे पक्ष में आज चौकी के बाहर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में मुकदमा दर्ज कर 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अनुसंधान जारी है।