धौलपुर। शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नगर परिषद के सहयोग से अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पहले दिन गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया है।
कार्रवाई को लेकर नगर परिषद के इंस्पेक्टर प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि शहर भर में जाम की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के बाद ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन धौलपुर-करौली नेशनल हाईवे 11बी पर गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं। इस दौरान दुकानदारों ने सड़क पर रखी होर्डिंग के साथ हथठेलों को सड़क से हटाए। नगर परिषद की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हाईवे पर लगे अतिक्रमणों को हटाकर दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया है।
ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि नगर परिषद के साथ मिलकर शनिवार से अभियान की शुरुआत कर दी गई है। जो अभियान प्रतिदिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के लगातार चलने के बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।