Explore

Search

July 6, 2025 1:29 am


दो किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार : एमपी से ले जा रहे थे पंजाब, आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से गश्त के दौरान एक कार से दो किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि एनएच 52 पर गश्त के दौरान ढाढर टोला नाका के पास फतेहपुर साइड से आ रही कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। कार में पर एक प्लास्टिक की थैली रखी थी। जिसको खोलकर देखा तो उसमें दो किलो अफीम मिला। पुलिस ने अफीम को जब्त कर एमपी के रतलाम निवासी अफजल खान (21) और एमपी के रतलाम के मिलतनगर निवासी समीर (23) को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वे अफीम मध्य प्रदेश से लेकर आए थे और पंजाब लेकर जा रहे थे। पुलिस दोनों तस्करों से अफीम के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश कर रहे हैं।

कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, डीएसटी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, धर्मेन्द्र, सरजीत, डीएसटी के मुकेश कुमार, मोहरपाल सिंह, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, भीमसिंह और पुष्पेन्द्र सिंह शामिल रहे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर