धौलपुर। जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र स्थित तसीमों गांव में ईंट भट्टे पर काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसके शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जिला अस्पताल पहुंचे एएसआई अजय सिंह ने बताया कि ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर प्रेम शंकर (35) पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी चंपा छत्तीसगढ़ की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन मजदूर को लेकर देर रात को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित करते हुए शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया।
एएसआई ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह परिजनों ने युवक की मौत को लेकर पुलिस को लिखित सूचना दी। इसके बाद शनिवार को थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंची। जहां युवक की मौत के कारणों की जांच के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया है। एएसआई ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।