Explore

Search

February 5, 2025 10:24 am


लेटेस्ट न्यूज़

20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा जयपुर ज्वैलरी शो : रुबीज रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ थीम रहेगा आकर्षण का केंद्र, 1200 से अधिक बूथ लगाए जाएंगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। देश का प्रमुख बी2बी और बीटूसी शो ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ (जेजेएस) का आयोजन इस साल 20 से 23 दिसंबर के बीच जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होगा। 22वें साल में प्रवेश कर चुका यह शो ‘रुबीज रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ थीम पर आधारित है। शो में देश-विदेश के 1200 से अधिक बूथ लगाए जाएंगे, जिसमें जेमस्टोन्स, ज्वैलरी, कॉस्ट्यूम और अन्य आर्टिकल्स प्रदर्शित किए जाएंगे। शो में ज्वेलरी और जेमस्टोन के लिए अलग-अलग सेक्शन होंगे। शो का उद्घाटन 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा।

जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने बताया- शो में इस बार 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और करीब 50,000 डोमेस्टिक व अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स के आने की उम्मीद है। शो में 723 बूथ्स ज्वैलरी, 329 बूथ्स जेमस्टोन्स और अन्य बूथ्स सिल्वर आर्टिकल्स और मशीनरी के होंगे। ‘पिंक क्लब’ जैसे बी2बी पवेलियन और ‘जेजेडीएफ’ (जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल) शो के आकर्षण होंगे। इस बार ‘पिंक क्लब में केवल बी2बी पास धारकों की ही एंट्री हो सकेगी।

सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर

शो के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस बार का फोकस रूबी आभूषणों पर होगा, जो अपनी शाही पहचान के लिए मशहूर हैं। शो में नए और पुराने प्रदर्शकों के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदार भी शामिल होंगे। इस बार के आयोजन में डिजाइनों के नए ट्रेंड्स और हल्के वजन के आभूषण खास आकर्षण होंगे। इस आयोजन में सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। इस बार लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे पूरे आयोजन स्थल पर लगाए गए हैं। बारकोड एंट्री सिस्टम से विजिटर्स को प्रवेश मिलेगा। शो के दौरान मेडिकल इमरजेंसी, एम्बुलेंस और दमकल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। साथ ही, शटल सेवाएं भी विभिन्न स्थानों से आयोजन स्थल तक दी जाएंगी।

उन्होंने बताया- इस साल पांच महिला अचीवर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, 20 दिसंबर की शाम एक विशेष नेटवर्किंग डिनर का आयोजन होगा, जिसमें लाइव बैंड प्रस्तुति होगी। जयपुर ज्वैलरी शो न केवल व्यापार के लिए बल्कि डिजाइनों और तकनीक के आदान-प्रदान के लिए भी एक प्रमुख मंच बन चुका है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर