Explore

Search

January 13, 2025 8:51 am


लेटेस्ट न्यूज़

कार्यक्रम के लिए भाजपा ने लगाई 180 बसे : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में सवाई माधोपुर से दस हजार लोग जाएगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। आगामी 17 दिसम्बर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसे लेकर आज सवाई माधोपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा और सवाई माधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने एक प्रेसवार्ता आयोजित की।

रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा तो दिया है, लेकिन‌ मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नही किया है। अब डॉक्टर किरोड़ी लाल धीरे धीरे अपना मंत्री पद का काम भी करने लगे है। कल भी डॉक्टर किरोड़ी मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में गए थे। सरकार के लोगो पर डॉ. किरोडी लाल पर लगाए गए आरोपों को लेकर किए गए सवालों पर मोतीलाल ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के लोगो पर आरोप नही लगाया है, बल्कि उन्होंने कहा कि मेरी सरकार है और अगर मेरी सरकार में कोई गलत काम होता है तो में उसे बर्दाश्त नही करूंगा। किरोडी पर हुई एफआईआर को लेकर मीडिया के पूछे गए सवाल पर मोतीलाल ने कहा कि डॉ. किरोडी लाल मीणा की ओर से अगर मुख्यमंत्री से पूछा गया है तो मुख्यमंत्री ही बता सकते है इस पर वह कुछ नही कहेगे। इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी को लेकर पूछे गये सवालों पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा मीडिया से बचते हुए नजर आए।

जिले से दस हजार लोग जाएंगे

इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मोतीलाल ने कहा कि प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक लोगो को कार्यक्रम में लाने के लिए भाजपा की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दस हजार लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिनके लिए गंगापुरसिटी व सवाई माधोपुर के लिए 180 बसें बुक की गई है। जिले के प्रत्येक मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करीब तीन लाख लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की एक साल की उपलब्धियां भी गिनाई और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक साल में शानदार काम किया है। जिसका ही परिणाम है कि उपचुनावों में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर