Explore

Search

February 5, 2025 12:05 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सीकर में सरकारी कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन : बोलीं- योजना के तहत स्कूटी वितरित की जाए, कलेक्ट्रेट का घेराव किया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एसएफआई (सीकर) की ओर से कालीबाई भील व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत सरकारी कॉलेज में वंचित छात्राओं को स्कूटी वितरित करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। छात्राओं ने एसके कॉलेज से लेकर ढाका भवन, कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली भी निकाली।

छात्रा निखत बानो ने बताया- सीकर में 413 छात्राओं में से 210 छात्राओं को कालीबाई भील व देवनारायण स्कूटी योजना से वंचित रखा गया है। इससे एसके कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अन्याय हुआ है। जबकि छात्राओं का इंश्योरेंस भी हो चुका है। परीक्षा में परसेंटेज भी अधिक है और कैटेगरी में भी पास हो रही है। इसके बावजूद भी उन्हें योजना के तहत स्कूटी नहीं दी जा रही। सैंकड़ों छात्राओं को इस योजना से वंचित रखा जा रहा है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2023-24 की जो लिस्ट जारी हुई है उसमें भी कॉलेज की छात्राओं के नाम नहीं है। जिससे छात्राएं मायूस है। इसलिए कालीबाई भील व देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना वर्ष 2023-24 के लिए अंतिम सूची में वंचित 210 छात्राओं के ई-वाउचर जारी किए जाएं।

एसएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अंतिम लिस्ट में भी छात्राओं के नाम नहीं आए और उन्हें स्कूटी नहीं मिली तो एसएफआई जिलेभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की होगी। इस दौरान छात्राओं शिक्षा आयुक्त के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर