धौलपुर। जिले की सदर, मनियां और सैंपऊ थाना पुलिस ने पशु क्रूरता को लेकर कार्रवाई की है। तीनों थानों की पुलिस ने पशुओं से भरे पांच ट्रक जब्त कर आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी ट्रक से 143 पशु मुक्त कराए हैं। जिन्हें पशु तस्कर उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने की ओर ले जा रहे थे।
पहली कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी करते हुए दो ट्रक को जब्त कर 31 पशु मुक्त कराए हैं। पुलिस ने दोनों ट्रक से तीन पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक में मौजूद सोहिल (22) पुत्र बासिफ निवासी आगरा उत्तर प्रदेश, धर्मवीर (39) पुत्र पातीराम निवासी मुरैना मध्य प्रदेश और मुन्ना (22) पुत्र अफजल निवासी आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
वहीं, दूसरी कार्रवाई सैंपऊ थाना पुलिस ने की है। सैंपऊ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग ट्रकों को जब्त कर 72 पशु मुक्त कराए हैं। जिनके साथ पुलिस ने दो आरोपी सोनू (22) पुत्र बासिद निवासी आगरा उत्तर प्रदेश और इमरान (28) पुत्र इकबाल निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
तीसरी कार्रवाई मनियां थाना पुलिस ने की है, जहां पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से एक ट्रक को जब्त कर 40 पशु मुक्त कराए हैं। पुलिस ने ट्रक में मौजूद तीन आरोपी इरफान (31) पुत्र भूरु, मुस्तकीम (23) पुत्र नवाब और सोहिल (20) पुत्र वकील निवासीगण मथुरा को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पशु क्रूरता को लेकर पूछताछ कर रही है।