दौसा। जिला प्रभारी तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकारी हर वर्ग के उत्थान के लिए सभी ‘गारंटियां’ पूरी करने के लिए कार्य कर रही है। विकास की गति को तेज करने और लोक कल्याण के हित में राज्य सरकार ने पहले ही साल में कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिससे हर क्षेत्र में खुशहाली परिलक्षित हो रही है। कर्नल राठौड़ शनिवार को दौसा कलक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘नदी जोड़ो’ योजना के तहत महत्वाकांक्षी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का शीघ्र शिलान्यास होगा, जिससे प्रदेश के 21 जिलों में पेयजल, सिंचाई और उद्योग के लिए जरूरी पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। इससे दौसा जिले के भी सभी शहरों और गांवों को फायदा मिलेगा। इस योजना पर करीब एक लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें राज्य सरकार को सिर्फ 10 फीसदी ही वहन करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले नौजवानों के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग गया था। नई सरकार ने आते ही ऎसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरु कर युवाओं में पुनः विश्वास बहाल किया है। इस सरकार के कार्यकाल में न केवल प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो रही है, बल्कि गत सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक प्रकरणों में सबूत एकत्रित कर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
हजारों भर्तियों की घोषणा
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहली वर्षगांठ पर 76 हजार 617 नई वैकेंसी की घोषणा की है, जो पूर्ण पारदर्शी तरीके से भरी जाएगी। प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल तैयार कर औद्योगिक विकास के लिए कई कदम उठा रही है। राज्यों की नीतियों का अध्ययन और केन्द्र सरकार के साथ विमर्श कर 10 नई नीतियां लाई गई है। इससे नियमों में स्पष्टता आने से निवेशक बिना किसी शंका के राज्य में निवेश कर सकेंगे।
जिले ने उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में नए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय खोलने तथा क्रमोन्नत करने का कार्य किया गया है। नई सड़कों के निर्माण तथा पुरानी सड़कों के पुनर्निमाण एवं चौड़ाईकरण का कार्य कर सुगम परिवहन बनाया जा रहा है। नए जीएसएस स्थापित कर बिजली तंत्र को मजबूत करने के साथ किसानों एवं घरेलू उपभेक्ताओं को नए कनेक्शन देकर निर्बाध बिजली पहुंचाई जा रही है।
दौसा में होंगे बड़े स्तर पर विकास कार्य
उन्होंने कहा कि दौसा जिले की विशिष्ट भौगोलिक स्थिति एवं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की वजह से विकास का सबसे ज्यादा लाभ दौसा को होगा। यहां आगामी चार साल में बड़े स्तर पर विकास कार्य होंगे। दौसा जिला आईटी, लॉजिस्टिक, विनिर्माण एवं स्किल सेंटर का हब बनकर उभरेगा।
जिला विकास पुस्तिका का विमोचन
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इसमें पिछले एक साल में जिले में हुए विकास कार्यों, विशेष नवाचारों एवं योजनाओं की उपलब्धियों दर्शाया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा, डीएफओ अजित उंचोई, जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभूदयाल शर्मा, एडीएम सुमित्रा पारीक, मनमोहन मीना, जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र कुमार मीणा, डीपीआर के सहायक निदेशक सोहनलाल, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी छगनलाल यादव उपस्थित थे।