जयपुर। जयपुर जीआरपी थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाशों को आज गिरफ्तार किया हैं। जीआरपी के हाथ लगा आरोपी गंगाराम ट्रेनी में चोरी करने का आदी हैं। आरोपी ने ट्रेन में 4 लाख रुपए के जेवरात से भरा बैग चोरी किया था। जिस के बाद पीड़ित की ओर से जीआरपी थाना पुलिस को जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी गंगाराम को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसे आज रिमांड पर लिया जाएगा।
जीआरपी थाना सीआई विरेन्द्र कुरील ने बताया कि साबरमती ट्रेन में एसी कोच में सफर कर रही गुजरात की रहने वाली ममता देवी के साथ आरोपी ने चोरी की वारदात की। महिला के पर्स में लाखों रुपए के जेवरात,नदगी और मोबाइल फोन थे। आरोपी ने एसी कोच में घुस कर चोरी कर फरार हो गया। ममत की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की ।
पुलिस ने कोच में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कर उस की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी। जिस पर आज पुलिस के हाथ आरोपी गंगाराम लगा। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले कई सालों ने ट्रेन में चोरी की वारदात कर रहा हैं। आरोपी ने कई लोगों के साथ सामन चोरी की घटना को अंजाम दिया। विशेष रूप से एसी कोच में वारदात किया करता था।
रात होने पर जब सभी पैसेंजर सो जाया करते थे तो आरोपी उस का फायदा उठा कर उनके बैग,पर्स,मोबाइल चोरी कर लेता था। पकड़े जाने के डर से आरोपी चोरी किये गए मोबाइलों को खुली जगह पर फैंक दिया करता। आरोपी को कोर्ट में पेश में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।