पाली। जिले में एक मकान में शॉर्ट सर्किल से शनिवार को आग लग गई। हादसे में मकान में रखा चारा, गेंहू-बाजरे से भरी बोरियां, घरेलू सामान आदि जलकर नष्ट हो गया। मकान मालिक ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के रोहट क्षेत्र के कलाली गांव में फुसाराम प्रजापत ने हाल ही में नया मकान बनाया। जिसका अभी मुर्हूत भी होना था। मकान में फिलहाल उन्होंने पशुओं का चारा, कुछ घरेलू सामान, गेंहू-बाजारे से भरी चार-पांच बोरियां आदि रखी थी। शनिवार को लाइट के तार में शॉर्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गई। जानकारी मिलते ही निकट ही अपने दूसरे मकान रह रहे फुसाराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद की मौके पर पानी के टैंकर मंगवाए और आग को बुझाने में जुट गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक घर में रखे, गेंहू-बाजरे से भरी बोरियां, घरेलू सामान, चारा आदि जलकर नष्ट हो गया।