चित्तौड़गढ़। जिले की शंभूपुरा पुलिस ने 473 किलो से ज्यादा डोडा-चूरा पकड़ा है। तस्कर ये डोडा-चूरा पिकअप गाड़ी में लेकर जा रहे थे। गाड़ी में नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था। इधर, पुलिस गाड़ी में बैठे 2 तस्करों को पकड़ नहीं पाई। दोनों ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गए।
भागने में सफल हुए दो तस्कर
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लगातार नशे की खेप को पकड़ने की कार्रवाई चल रही है। एएसपी सरिता सिंह के निर्देश पर थाना अधिकारी ठाकराराम के नेतृत्व में पुलिस की टीम शंभूपुरा क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। टीम जैसे ही सेमलिया पहुंची, वह सामने से एक पिकअप गाड़ी को आते हुए देखा। गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को पुलिस से 200 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया। ड्राइवर और उसके पास की सीट में बैठा आदमी भी मौके से उतरकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पीछा किया लेकिन दोनों तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले।
गाड़ी से मिले डोडा-चूरा से भरे 27 कट्टे
शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। पीछे गाड़ी में 27 कट्टे रखे हुए थे। निकाल कर देखा तो डोडा-चूरा भरा हुआ था। तोल करने पर उसमें 473 किलो 250 ग्राम डोडा-चूरा मिला। गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था। पुलिस पिकअप गाड़ी के मालिक की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर भागे हुए तस्करों की जानकारी भी जुटा रही है। इस कार्रवाई में ASI रघुवीर सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश, कमलेश, दिनेश, प्रकाश और देवकिशन शामिल थे।