जयपुर। जिले में परिचित युवक के एक महिला से रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जरूरी काम के बहाने मिलने बुलाकर आरोपी ने उसके साथ गलत हरकत की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। मुहाना थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI शंकरलाल कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- झोटवाड़ा निवासी 33 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि बातचीत के दौरान आरोपी परिचित ने उसे जरुरी काम होने की बताया। मिलने आने की कहकर उसे मुहाना इलाके में बुलाया। जरुरी काम के चलते मिलने जाने पर आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।
गलत हरकत करने का विरोध करने पर आरोपी परिचित ने उसके साथ मारपीट कर रेप का प्रयास किया। इस बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। जैसे-तैसे आरोपी के चुंगल से बचकर पीड़िता ने अपनी आबरू बचाई। मुहाना थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।