राजसमंद। ब्यावर जिले के बार थाना इलाके में कार सवार बदमाश पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग गया। भागते समय बदमाश ने गाड़ी से एक बाइक को भी टक्कर मार दी और बाइक को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे का यह मामला है, इसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। पुलिस ने करीब 1 किमी तक पीछा कर बदमाश को धर दबोचा। उसकी कार से 47 किलो से ज्यादा डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
खड़ी बाइक को चपेट में लिया
ब्यावर एसपी श्याम सिंह के निर्देशानुसार बार थानाधिकारी अमरचंद के नेतृत्व में डोडा-पोस्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विजयनगर-ब्यावर रोड पर टमाटर मंडी के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान यूपी नंबर की एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया। इस पर ड्राइवर ने कार को तेज कर दिया और नाकाबंदी तोड़ते हुए गाड़ी को भगा ले गया। कार ने एक बाइक को चपेट में ले लिया और ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मारते हुए 100 मीटर तक घसीटा।
1KM पीछा कर कार को पकड़ा
इसके बाद पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर पीछा कर कार को रूकवाया। तलाशी लेने पर कार में से कुल 3 कट्टों में 47 किलो 450 ग्राम डोडा—पोस्त बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने कार के ड्राइवर रामपाल पुत्र भीयाराम विश्नोई निवासी डावर, पुलिस थाना खेड़ापा, जिला जोधपुर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
बार पुलिस की 2 दिन में दूसरी कार्रवाई
इस मामले की बदनोर थाना इंचार्ज नारायण सिंह को जांच सौंपी गई है। थाना इंचार्ज ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। बार पुलिस थाने की 2 दिनों के दौरान ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें पुलिस ने तस्करी का डोडा-पोस्त बरामद किया है।