बाड़ी। बाड़ी उपखंड में हाईवे 11बी पर चिलाचोंद गांव के पास श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। दो महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया गया। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे के बीच चिलाचोंद गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार टैंपो सवार लोग आगरा देवली से आंगई गांव स्थित बाबा भैंरवनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। अचानक टैंपो अनकंट्रोल होर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी हाईवे एंबुलेंस 1033 को दी, जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सक डॉ. आनंद वर्मा ने दो घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया, जबकि बाकी घायलों का इलाज बाड़ी अस्पताल में जारी है।डॉ. आनंद वर्मा ने बताया कि टैंपो पलटने से घायलों में गगनदेवी (40) पत्नी होशियार सिंह जाटव और सावित्री (60) पत्नी छेदीलाल जाटव की हालत गंभीर थी, जिनको धौलपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों में दुर्गेश (40), पत्नी मुनेंद्र जाटव, पुष्पा (35), पत्नी रणबीर, विष्णु (18) पुत्र राजेंद्र और टेंपो चालक मंजीत (25) पुत्र पप्पू शामिल हैं, जिनका उपचार बाड़ी अस्पताल में जारी है।
हाईवे पर टैंपो पलटने की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी
हाईवे 11बी पर टैंपो पलटने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अक्टूबर में एक दुर्घटना में टैंपो और निजी बस की भिड़ंत के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी। नवम्बर में भी एक और टैंपो पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटनाओं के बाद पुलिस और प्रशासन थोड़ी कार्रवाई करते हैं, लेकिन मामला जल्द ही ठंडा पड़ जाता है। ओवरलोड टैंपो पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके कारण दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन टैंपो चालकों को 100 किलोमीटर तक का लंबा सफर तय करना पड़ता है, लेकिन इस पर कोई नियंत्रण नहीं है।