Explore

Search

December 19, 2024 1:27 am


लेटेस्ट न्यूज़

सवाई माधोपुर में NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन : कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, प्रदेशाध्यक्ष की रिहाई की मांग की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुरजयपुर में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में जहरीली गैस रिसाव मामले में सवाई माधोपुर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां NSUI कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

रैली निकालकर किया प्रदर्शन

मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे NSUI कार्यकर्ता और पदाधिकारी महावीर पार्क पर इकट्ठा हुए। जिसके बाद रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंचकर NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान NSUI कार्यकर्ता मनराज मीणा ने बताया कि हाल ही में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान जयपुर में अध्ययन के दौरान गैस रिसाव से स्टूडेंट्स बहोश हो गए थे। इन छात्र छात्राओं को न्याय दिलवाने के NSUI की ओर से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस की ओर से NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई थी और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि NSUI की ओर से जहरीली गैस रिसाव मामले में न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी। प्रशासन की हठधर्मिता और तानाशाही के चलते NSUI प्रदेशाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना निंदनीय है। इसके विरोध में सवाई माधोपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं को रिहा करने और मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर