Explore

Search

December 19, 2024 1:24 am


लेटेस्ट न्यूज़

डल्लेवाल के समर्थन में 10 किसानों ने रखा सांकेतिक उपवास : MSP पर गारंटी कानून और किसानों का कर्जा माफ करने की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून की मांग को लेकर पिछले करीब 20 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। साथ ही 10 किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिन का सांकेतिक उपवास रखा।

विधायक गणेश राज बंसल ने भी किसानों की मांग को जायज ठहराया और वे स्वयं भी कुछ देर के लिए धरने पर बैठे। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किसानों से किए गए वादे पूरे करने की मांग किसान कर रहे हैं। किसान अपनी मांग को लेकर करीब 13 महीने तक दिल्ली के बॉर्डरों पर डटा रहा। इस मांग को लेकर फरवरी माह से किसान लगातार खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बैठा हुआ है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले कई दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी तबीयत दिनों दिन बिगड़ रही है।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने स्वयं वादा किया था कि हमारी सरकार आएगी तो हम एमएसपी पर गारंटी कानून बनाएंगे। पहली बैठक में किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, लेकिन अभी तक सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। जबकि कॉरपोरेट घरानों का कर्जा माफ किया जा रहा है। उसके माध्यम से मिलने वाले चंदे से बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सरकार को लग रहा है कि किसानों के माध्यम से हम ठगी नहीं कर सकेंगे। इस देश को लूटने का काम हर सरकार कर रही है। झूठे वादे किए जाते हैं। उसके बाद लूटा जाता है। यही काम इन सरकारों का है।

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने व किसानों का कर्जा माफ करने की मांगों को लेकर किसानों की ओर से सांकेतिक धरना जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया गया है। दस किसान उपवास पर बैठे हैं। वर्तमान केन्द्र सरकार की ओर से किए गए वादों को निभाने की मांग किसान कर रहा है। इस मौके पर सुभाष गोदारा, रायसाहब चाहर, लखवीर सिंह सहित कई किसान मौजूद थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर