नागौर। जिले में आज जिला बाल वाहिनी की बैठक हुई। बैठक में पुलिस के अधिकारी, परिवहन विभाग और निजी स्कूलों के संचालक शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने की। बैठक में स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने वाले बाल वाहिनियों के सुरक्षित परिवहन, वाहनों में फर्स्ट ऐड बॉक्स लगाने, अग्निशमन यंत्र लगाने, स्कूलों के मैन गेट और स्कूली वाहनों में कैमरे लगाने, वाहनों पर संबंधित प्रधानाध्यापक- प्रधानाचार्यों, चालक-परिचालक के मोबाइल नंबर लिखवाने और सभी कागजात पूरे रखने के लिए हिदायत दी गई।
एएसपी सुमित कुमार ने कहा कि निजी स्कूलों के वाहनों में बच्चों को सीट क्षमता से अधिक ले जाने पर कार्रवाई होगी। लापरवाही से वाहन चलाने वाले स्कूली बस चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी सुमित कुमार ने निजी संस्था प्रधानों को बाल वाहिनी के लिए निर्धारित शर्तों का सख्ती से पालन करने तथा इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।