बिजौलिया, बलवंत जैन। 77वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मंगलमय आयोजन कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बड़े खेल मैदान के ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
प्रातः काल से ही देशभक्ति गीतों से अलग-अलग स्थान पर ध्वजारोहण के साथ पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। उपखंड स्तरीय समारोह में क्षेत्र की शिक्षा, खेल, चिकित्सा, पुलिस, सामाजिक सेवा में संलग्न कुल 37 प्रतिभाओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल रहे व अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ के द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल दलों की अनुशासित परेड से हुआ। विधायक के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में युवाओं से अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक वेशभूषा पहनकर विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का समापन आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगीत के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम में तहसीलदार ललित डीडवानिया, विकास अधिकारी अशेष शर्मा, अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल, सीबीईओ मालीराम यादव, एसीबीओ कन्हैया लाल शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा प्रधानाचार्य दिलीप सिंह महावर, एडवोकेट सुनील जोशी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विभागीय कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


