बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया कस्बे में 77वा उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल एवं अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ के द्वारा की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह में कस्बे के नागरिकों को हर वर्ष की भांति इस बार भी कई अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय पर्व का लुप्त लेने बिजौलिया नगर एवं आसपास के गांव से आए नागरिकों के लिए उचित बैठक व्यवस्था का इंतजाम नहीं होने के कारण अंतिम चरण तक संख्या घटती रही।
करीब 1000 से अधिक पुरुष महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं ने लगभग 3 घंटे खड़े रहकर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। इस कारण प्रांगण अव्यवस्थित नजर आया। उपखंड शिक्षा विभाग एवं नगर पालिका के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन के साथ पालिका की खामियां भी काफी हद सामने नजर आई। कस्बेवासियों ने पानी और बैठक व्यवस्था नहीं होने पर स्कूल प्रशासन पर अपनी नाराजगी जाहिर की। वहीं दूसरी ओर कस्बे के गैर सरकारी स्कूलों द्वारा अपने विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से कार्यक्रम में शामिल नहीं करने पर विधायक गोपाल खंडेलवाल के द्वारा स्कूल प्रशासन पर भी नाराजगी व्यक्त की गई।
विधायक गोपाल खंडेलवाल ने तल्ख शब्दों में अगली बार राष्ट्रीय पर्व पर खामियों को सुधारने के सख्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं इस विषय पर संवाददाता के द्वारा गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को समारोह में शामिल नहीं करने का कारण शिक्षा विभाग की अवस्थाओं का होना पाया गया। स्थानीय गैर स्कूल संचालकों ने अपने नाम सार्वजनिक नहीं करने पर बताया कि हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व पर स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए ना तो बैठक की सही व्यवस्था की जाती है और ना ही राष्ट्रीय पर्व को देखने आए बच्चों के माता-पिता के लिए बैठक और पानी की व्यवस्था की जाती है। अव्यवस्थाओं के मध्य नजर बच्चों की पीड़ा को देखते हुए हम उन्हें तुरंत प्रभाव से विद्यालय पहुंचा देते हैं।
राष्ट्रीय पर्व की जिम्मेदारी सामूहिक रूप से नगर पालिका और स्कूल प्रशासन की होती है। उपखंड अधिकारी के द्वारा बैठक में विभागीय जिम्मेदारियां दी जाती है। उसी के अनुरूप स्कूल प्रशासन एवं नगर पालिका व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार बनता है। अगली बार से व्यवस्थाओं को काफी हद तक सुधारा जाएगा।
मालीराम यादव
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
बिजौलिया, भीलवाड़ा
राष्ट्रीय पर्व पर नगर पालिका द्वारा व्यवस्थाएं प्रदान कर स्कूल प्रशासन को सौंपी जाती है। स्कूल प्रशासन के द्वारा व्यवस्थित रूप से स्टाफ को मैनेज नहीं करने के कारण अव्यवस्था फैलती है। जहां तक आम नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था की बात है अगली बार राष्ट्रीय पर्व पर आम नागरिकों के लिए भी अलग से टेंट और अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्थाएं की जाएगी। आगामी राष्ट्रीय पर्व पर सभी कमियों को दूर कर राष्ट्रीय पर्व को और बेहतरीन व्यवस्थाओं से मनाया जाएगा।
पंकज कुमार मंगल
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका बिजौलिया
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


