जोधपुर (गजेन्द्र जांगीड़) :- अखिल भारतीय माली समाज संस्थान (रजि.) ट्रस्ट जोधपुर भवन धर्मशाला के चुनाव सम्पन्न हुए। उसकी मतगणना 24 नवम्बर 2024 को हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सिंह भाटी का कहना है कि उस मतगणना से हम सन्तुष्ट नहीं है तथा हमें संशय है कि मतगणना में त्रुटि रही है। मतगणना पुनः करवाने के लिए हमने रात्रि 01.30 बजे ही परिणाम घोषित करने से पहले ही सहायक चुनाव अधिकारी एवं मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र देकर निवेदन किया था। उसके उपरान्त भी हमें मतगणना के रिकॉर्ड/डाटा भी हमें उपलब्ध नहीं करवाए जो किस बूथ में कितने बोट पड़े और किस बूथ में कितने मत किसको मिले व कितने मत खारिज हुए वो भी उपलब्ध नहीं करवाए और मनमाने तरीके से गलत परिणाम घोषित कर दिये।
उन्होंने आरोप लगाया कि षडयंत्र पूर्वक कम्प्यूटर में डाटा फीडिंग गलत करवाकर एवं सायं 08 बजे के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी के मौके से चले जाने के बाद अधिकांश मतगणना अधिकारी भी मौके से चले गए। उनके स्थान पर अनाधिकृत व्यक्तियों से मतगणना करवाई गई। जिससे वहाँ पर पूरी अव्यवस्था हो गई। मतगणना अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा मात्र उम्मीदवार के नम्बर बोल बोल कर लिखवाई जा रही थी। उसमें मानवीय भूल होने की पूर्ण संभावना हैं, इसलिए हमें मतगणना पर सन्देह हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अवैधानिक पदाधिकारियों द्वारा बिना स्वीकृति के व अपूर्ण प्रक्रिया से गैर कानूनी तरीके से कार्यालय पर कब्जा कर ट्रस्ट के कर्मचारी से ऑफिस की चाबी लेकर अवैध तरीके से ऑफिस बन्द करवा दिया गया है। जिसके विरोध में समाज बंधुओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि कार्यालय में रखी मत पेटियों की पुनः मतगणना व उससे सम्बन्धित वैधानिक प्रक्रिया की जा सके। जब तक पुनः मतगणना नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।