धौलपुर। जिले पुलिस ने एक महीने में अवैध गतिविधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। एसपी के नेतृत्व में गत एक महीने में 6 इनामी बदमाशों सहित 111 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही अवैध खनन, शराब और हथियारों को लेकर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
जिले में अवैध शराब को लेकर पिछले एक महीने में धौलपुर पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। शराब के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों से तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं। अवैध हथियारों के मामले में पुलिस ने एक महीने में अलग-अलग मामले दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 16 अवैध हथियार और 33 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाशों के खिलाफ चलाए गए एक माह के अभियान में पुलिस ने 20 हजार के एक इनामी सहित 6 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने एक माह में अवैध मादक पदार्थ के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर 1 किलो 547 ग्राम गांजा बरामद किया है।
एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि गत महीने में जुआ के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया था, जिसमें जुआ सट्टे के मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार कर 2 लाख 46 हजार 20 रुपए की जुआ राशि बरामद की है। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 31 मामले दर्ज कर 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 76 वाहन जब्त कर 310 टन बजरी और पत्थर को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने महिला फाइनेंस कर्मचारी के साथ हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि बजरी के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस माह पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में चंबल किनारे दबिश देकर बजरी से भरे 34 ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है।