अजमेर। जिले की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने 3 माह से फरार गो तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक में गोवंश भरकर ले जा रहा था और जब गोरक्षकों ने पीछा किया तो ट्रक और गोवंश को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब ट्रक मालिक को बुलाया तो आरोपी के बारे में पता चला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ट्रक में 15 गोवंश भरे थे
गौरक्षक बड़लिया निवासी हनुमान सिंहरावत और झड़वासा निवासी महावीर को 29 सितम्बर 2024 को एक ट्रक में गौवंश होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक को झड़वासा के पास निजामपुरा रोड पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। इस पर गौरक्षकों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि गौवंश के पैर बांधकर ठूंस-ठूंसकर ट्रक में भरा हुआ था। ट्रक में 15 गौवंश भरे हुए थे।
इस पर पुलिस ने ट्रक को गौवंश सहित कब्जे में लेकर किशनगढ़ स्थित श्रीराम गौशाला पहुंचाया। ट्रक में भरे 15 गौवंश को गौशाला के सुपुर्द कर ट्रक को जब्त कर लिया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के विरुद्ध राजस्थान गौवंशीय पशु अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने ट्रक मालिक को बुलाया और जांच की तो पता चला कि ट्रक सागीर पुत्र जमील बंजारा मुसलमान (30) निवासी ग्राम ललवाडी टोंक हाल अशोक विहार मौहाना जयपुर के पास था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



