Explore

Search

January 13, 2025 8:40 am


लेटेस्ट न्यूज़

माता-पिता के साथ बेटे ने किया रक्तदान : 35 महिलाओं ने भी किया ब्लड डोनेट, 250 यूनिट ब्लड का हुआ संग्रहण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। जिले के लाखेरी में गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर में माता-पिता के साथ बेटे ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में युवा जोश के साथ रक्तदान करने पहुंचे। महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर मे बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में दोपहर बाद तक 250 से अधिक ब्लड यूनिट का संग्रहण हो चुका था। ब्लड डोनेशन कैंप देर शाम तक चला। कस्बे मे यह तीसरा रक्तदान शिविर है जिसको आयोजक जनसेवा के लिए प्रतिवर्ष लगाते हैं।

लाखेरी के अग्रवाल धर्मशाला मे रक्त की कमी के दौरान जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। सुबह आठ बजे शुरू हुए कैंप मे माता पिता के साथ बेटे भी रक्तदान करने पहुंचा। कोमल बजाज व अनिल बजाज के साथ उनका बेटा जतिन बजाज ने रक्तदान किया। बजाज दंपती पिछले 15 सालों से लगातार ब्लड डोनेट करते आ रहे है। इस बार 35 महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर में बड़ी संख्या में युवा ब्लड डोनेशन करने पहुंचे।

कस्बे की जैन एजेंसी के तत्वावधान में हर साल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है। कैंप के आयोजक मनीष जैन ने बताया कि हर साल रक्तदान शिविर लगाते हैं। जिसमें बढ़ी संख्या में युवाओं को समर्थन मिलता है। इस जनसेवा के बदले पूरे साल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध होता है। अक्सर कोटा में उपचार के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों को रक्त की जरूरत पड़ती रहती है। इस तरह के शिविर से रक्त की जरूरत को पूरा करने में काफी मदद मिलती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर