भरतपुर। जिले की रुदावल थाना पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ा है। आरोपियों ने शराब की लत को पूरा करने के लिए 9 दिसंबर को जगमोहन के घर में चोरी की थी। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने जगमोहन और उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया था।
सीओ नीरज भारद्वाज ने बताया कि 9 दिसंबर को चौखुण्डा निवासी जगमोहम ने FIR दर्ज कराते हुए बताया था कि देर रात को कुछ चोरों ने घर से लाखों के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया। जिसके बाद आज कैलाश और उत्तम निवासी चौखुण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एक बाल अपचारी को पकड़ा गया है।
जांच में पता लगा कि आरोपी शराब पीने के आदी थे। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने मकान की रेकी की थी। जिसके बाद आरोपियों ने 9 दिसंबर की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने जगमोहन की जैकेट से कमरे की चाबी निकाल ली। जिसके बाद कमरे में रखे संदूक खोलकर उसमें से सोने चांदी के गहने चोरी कर लिए, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चोरों से और भी घटनाओं का खुलासा हो सकता है।