झोटवाड़ा। धानक्या स्थित रेलवे फाटक (LC-235) पर RUB का निर्माण कार्य प्रगतिरत, जनता ने जताया कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार और झोटवाड़ा से जनप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सार्थक प्रयासों से धानक्या स्थित रेलवे फाटक (LC-235) पर RUB का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। जल्द ही निर्माण कार्य के पूरा हो जाने से ट्रेनों के संचालन और ट्रैफिक दोनों में राहत मिलेगी और जनता की समस्या का समाधान होगा। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा करवाए जा रहे इस सरहानीय विकास कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने उनका आभार जताया है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, यह विकास कार्य यात्री सुरक्षा व सुविधाओं को नई ऊँचाई देने के साथ आवागमन को अधिक सुगम एवं निर्बाध बनाएगी।
झोटवाड़ा क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखते हुए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने सभी वादों को पूरा करके दिखाया है। बीते एक वर्ष में क्षेत्र में ₹1112 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर, जिससे झोटवाड़ा में हर क्षेत्र का कायापलट हुआ है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने हाल ही में राजस्थान में CRIF (राज्य सड़क) योजना के तहत कुल 748.80 किमी. लंबाई के 27 राज्य सड़क विकास कार्यों को ₹1154.47 करोड़ और CRIF सेतु बंधन योजना के तहत श्रीगंगानगर जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान RUB निर्माण के लिए ₹30 करोड़ की लागत के साथ स्वीकृति देने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हार्दिक आभार जताया था।