भीलवाडा। अखिल भारतीय गाडरी महासभा भीलवाड़ा द्वारा आज मुख्यमंत्री महोदय भजन लाल शर्मा, राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपकर धनगर गायरी गाडरी गडरिया जाति को विमुक्त , घुमंतू व अर्ध घुमंतू जाति की सूची में शामिल करने की माँग की। पूरण मल गाडरी ने बताया कि ज्ञापन देने वालो मे प्रदेश उपाध्यक्ष भैरूलाल, जिलाध्यक्ष भीमराज, युवा जिलाध्यक्ष किशन, कैलाश खायडा,एड.देबीलाल,एड.गोपाल,एड.रतन,एड.सांवर,शिव, अर्जुन,राजू,सांवर,मदन, कन्हैयालाल,आदि उपस्थित रहे। समाज के बंधुओं का बहुत बहुत धन्यवाद कि जीवन की इस व्यस्तता में भी समय निकालकर समाज हित की बात मुख्यमत्री महोदय व प्रशासन तक पहुंचाई।
लेटेस्ट न्यूज़
बीकानेर में बीच सड़क पर जली कार : वीडियो में कार जलती दिखी, शॉर्ट सर्किट होना आया सामने
February 5, 2025
12:47 pm
अखिल भारतीय गाडरी महासभा भीलवाड़ा द्वारा आज मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान