Explore

Search

July 7, 2025 7:15 pm


केंद्रीय विद्यालय 5 में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया : मंच पर गीत-संगीत, नृत्य और योग के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा को दर्शाया, लघु-नाटिका का मंचन कर सामाजिक संदेश दिया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। मानसरोवर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन धूम-धाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के स्टूडेंट्स, टीचर्स और बच्चों के पेरेंट्स ने अपनी पूरी पूरी सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार टेलर, प्राचार्य,केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 द्वारा मां शारदा के समक्ष के दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई।

स्कूल प्रिंसिपल राघवेंद्र लालसंतानियां द्वारा मुख्य अतिथि का साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रिंसिपल केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 6 जी.डी मीना और प्रिंसिपल केन्द्रीय विद्यालय,जालौर गोपाल मीना का पौधा देकर हरित स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि मधु सोनी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। स्कूल प्रिंसिपल द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया गया ।

साथ ही स्कूल की वर्ष भर की उपलब्धियां और क्रिया कलापों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य प्रदर्शन शामिल थे। स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भारतीय संस्कृति और पाश्चात्य संस्कृति पर हिंदी में शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विभाग के स्टूडेंट्स द्वारा अभिनय नृत्य किया गया जिसमें बच्चों ने समा बांध दिया। अंग्रेजी नाटक ने सोशल मीडिया पर शानदार संदेश दिया कि हमें जरूरत के हिसाब से ही सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए।

भरतनाट्यम द्वारा छात्राओं ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। छात्राओं ने हरियाणवी और गुजराती नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उत्तराखंडी और राजस्थानी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। योगा के द्वारा बच्चों ने हमें फिटनेस रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया।

साथ ही स्कूल के उन टीचर्स को सम्मानित किया गया जिन्हें प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया। अंत में मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन से सभी को लाभान्वित किया। अंत में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल के आर मीना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह के अंत में राष्ट्रगान से समापन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन क्लास 12 के स्टूडेंट शौर्य, कीर्ति नारवानी,गौरांगी और आंशिक वर्मा द्वारा किया। कार्यक्रम के अंत में हमारे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। स्कूल के स्टूडेंट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार दिए गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर