सवाई माधोपुर। जिले के रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में शव मिला। यहां शव मिलने से होटल परिसर में सनसनी फैल गई। होटल स्टाफ ने इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। जहां मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक भारत चौधरी की बहन निशा चौधरी ने बताया कि वह ऋषिकेश उत्तराखंड की रहने वाली है। उनका भाई भारत चौधरी रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में शैफ के पद पर काम कर रहा था। बुधवार शाम को आखरी बार फोन पर बात हुई थी। इस दौरान उसके भाई ने बताया कि वह होटल जाना फॉरेस्ट रिसोर्ट के काम से खुश नहीं है। इसके बाद में सोने चला गया उन्होंने बार-बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन पर संपर्क नहीं हो पाया उसके अगले दिन होटल प्रबंधन की ओर से भाई को आईसीयू में भर्ती करवाने की बात कही। जिस पर वह उत्तराखंड से सवाई माधोपुर पहुंचे। जहां उन्हें मोर्चरी में भाई का शव पर चोट के निशान मिले निशा ने बताया कि उसके भाई के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं होटल प्रबंधन बार-बार मामले को लेकर झूठ बोल रहा है। जिससे उन्हें भाई की हत्या का अंदेशा है।
रात को की थी शराब पार्टी
मामले को लेकर कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट पर दी है। प्राइम फेसीपूछताछ में सामने आया है कि रात को मृतक भारत ने होटल के तीन कर्मचारियों के शराब पार्टी की थी। जिसके बाद सभी सोने के लिए चले गए थे। जिसके बाद सुबह भारत सोता ही रहा। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में खुलासा हो पाएगा।