Explore

Search

December 27, 2024 9:45 am


लेटेस्ट न्यूज़

सखी वनस्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जांची व्यवस्थाएं,‌ व्यवस्थाएं मिली बेहतर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने शुक्रवार को सखी वनस्टॉप सेंटर सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वन‌ सखी वनस्टॉप सेंटर की सभी व्यवस्थाएं बेहतर मिली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने सखी वनस्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक हीना सिंह से पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधाओं, कुशल परामर्शदाता, पीड़ित महिलाओं को अस्थाई आश्रय की सुविधा, स्नानागार, सर्दी में पर्याप्त ओढ़ने-बिछाने की व्यवस्था, पीड़ित महिलाओं के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, पीड़ित महिलाओं के साथ घटित घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही आदि के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली गई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने मौके पर उपस्थित केंद्र प्रबंधक हीना सिंह को सखी वनस्टॉप सेंटर पर आने वाली महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, निशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर काउंसलर तनु जैन, आईटी वर्कर शिप्रा जैन, सहायिका ललिता मथुरिया एवं गार्ड श्रवण उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर