Explore

Search

July 31, 2025 1:17 pm


राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन 22 को : सेवा प्रमुख संध्या दीदी होंगी आयोजन में शामिल, घोष और कदमताल का अभ्यास शुरू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा विभाग का प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन इस बार 22 दिसम्बर को निकलेगा। पथ संचलन के पूर्व दोपहर 2 बजे चित्रकूट धाम में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सेवा प्रमुख संध्या दीदी होंगी।

कार्यक्रम के बाद 3.30 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), जोधपुर मिष्ठान, निर्मल साड़ी सेंटर, राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचेगा।

भीलवाड़ा विभाग प्रचार प्रमुख अर्पिता दाधीच ने बताया की राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा विजयदशमी या मकर संक्रांति के उपलक्ष में पथ संचलन का आयोजन होता है। इस साल 22 दिसंबर को आयोजन होने वाला है। इस आयोजन में करीब 1100 स्वयंसेविकाएं भाग लेंगी।

अभी हमारा अभ्यास सत्र चल रहा है।आयोजन से पूर्व घोष और कदमताल की तैयारी हो रही है, दोनों का संयोजन आपस में अच्छा हो जाए इसके लिए अभ्यास सत्र चलाया जाता है और इसमें सभी महिलाएं शामिल होती हैं । राष्ट्र सेविका समिति ने शहर की समस्त मातृशक्ति से आह्वान किया कि 22 दिसम्बर को एकता के इस भव्य पथ संचलन में भाग लेकर संगठित मातृशक्ति का परिचय दें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर