प्रतापगढ़। जिले में आज खेल-खेल में एक 11 वर्षीय बालक पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुहागपुरा थाना क्षेत्र के पठार गांव में हुआ, जहां बच्चे टीमरू के पेड़ पर चढ़कर खेल रहे थे।
इस दौरान मनीष मीणा नामक बालक पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर और हाथ-पांव में चोटें आईं।
108 एंबुलेंस के ईएमटी विष्णु मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और बालक को पहले अरनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया।
इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वर्तमान में बालक की हालत नाजुक बनी हुई है और चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।