सवाई माधोपुर। जिले के पुराने शहर में एक आवारा बैल के हमले से एक युवक की मौत हो गई। जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शहर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के पुराने शहर की सिनेमा गली के सामने गुरूवार को अब्दुल अजीज पुत्र अब्दुल लतीफ पर एक अवारा सांड ने हमला कर दिया। जिससे अब्दुल अजीज गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया। जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान अब्दुल अजीज ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार अब्दुल अजीज पुराने नगर पालिका के पास शेरवानी की दुकान करता था। गुरूवार को वह किसी काम से दुकान से घर जा रहा था। इसी दौरान आवारा बैल ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि शहर आवारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है। यहां आवारा बंदर, गाय, बैलों से आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों ने गहरा रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से आवारा पशुओं को पकड़ा जाए, जिससे इन हादसों पर लगाम लग सके।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
आवारा सांड के हमले से युवक की मौत : पुराने शहर के सिनेमा सामने हुआ हादसा, जयपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान