जयपुर। राज्य के बिजली वितरण निगमों की चेयरमैन आरती डोगरा ने कुसुम योजना से जुड़ी फाइलों का जल्दी और आसान तरीके से निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा के जरिये किसानों को दिन में बिजली देने की दिशा में सरकार इस योजना को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी करने के बाद सोलर प्लांट लगाने और बिजली खरीद समझौता (PPA) करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए, ताकि योजना का लाभ जल्दी से किसानों तक पहुंच सके।
आरती डोगरा ने शुक्रवार सुबह राम मंदिर ओल्ड पावर हाउस में जयपुर डिस्कॉम के अलग-अलग कार्यालयों और शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुसुम योजना से जुड़ी फाइलों को बारीकी से देखा। वहां मौजूद अधिकारियों से सवाल भी किए।
फाइल प्रक्रिया को तेज और सरल बनाने पर जोर
चेयरमैन ने कहा कि फाइलों के निपटारे में देरी के लिए कई स्तरों की प्रक्रिया जिम्मेदार है। इसे आसान और तेज बनाने के लिए एक अलग डेस्क बनाई जाए। इस डेस्क पर तकनीकी और लेखा शाखा के अधिकारी एक साथ बैठें और उसी दिन फाइल की जांच करें। यदि आवेदन में कोई कमी हो तो सोलर पावर जनरेटर को उसी दिन जानकारी दी जाए।
जमीन से जुड़े दस्तावेजों में एकरूपता का निर्देश उन्होंने कहा- तीनों डिस्कॉम्स में जमीन के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेजों की प्रक्रिया एक जैसी होनी चाहिए। इससे सोलर पावर जनरेटर और किसानों को बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही, सोलर प्लांट लगाने और बिजली खरीद समझौते की प्रक्रिया भी तेज होगी। चेयरमैन ने कहा कि इन सुधारों से कुसुम योजना को जमीन पर तेजी मिलेगी और किसानों का भरोसा भी बढ़ेगा।