अजमेर। जिले के मोती कटला क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। रात को जब मां ने खाने के लिए आवाज लगाई तो पता चला। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लोबान चौक मोती कटला अजमेर निवासी शोहल खान पुत्र मोहम्मद अनीस पुलिस को दी रिपोर्ट ने बताया- बहिन नेहा परवीन (32) एक जून की रात करीब 7 बजे से अपने कमरे मे थी। जिसे रात को 10 बजे मां मेहसर ने खाने के लिए आवाज लगाई तो कोई जबाब नही दिया। मम्मी ने दरवाजा बजाया तो कोई जबाब नहीं मिला। मां ने उसे बताया और घर पर जाकर देखा तो नेहा को खिडकी से देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी। इसके बाद भाई अरबाज के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और पंखे से नीचे उतार कर जेएलएनएच अजमेर लेकर गए। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरगाह थाना पुलिस को सूचना की और पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। दरगाह थाने के एएसआई श्यामलाल ने बताया-फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पंखे पर लटकी युवती, मौत; मां ने खाने के लिए आवाज लगाई तो पता चला
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
