Explore

Search

June 24, 2025 9:43 am


जलदाय विभाग के अधिकारी अपने चहेतो को पहुंचा रहे लाभ, आम जनता के साथ हो रहा भेदभाव

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिला मुख्यालय स्थित जलदाय विभाग के अधिकारियों की मनमानी और घोर लापरवाही करने की वजह से शहर की सड़कों और शहर वासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आशावारी डुगरी बजरंग नगर निवासियों ने बताया कि गुप्तेश्वर रोड से बजरंग नगर के अंदर करीब एक साल पहले पानी की पाइप लाइन डाली गई थी लेकिन जलदाय विभाग द्वारा आज तक मरम्मत नहीं करवाई गई जगह जगह गड़े हो रहे है ।इसकी शिकायत फोन से कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई  वर्तमान समय में बजरंग नगर में सड़क निर्माण चल रहा है पानी की पाइप लाइन से पानी की नलकी निकालने की जलदाय विभाग से मांग की गई कि कॉलोनी में जल्द से जल्द पानी के पाइप निकाल दिए जाए जिससे बाद में सड़क नहीं तोड़नी पड़े। विभाग के अधिकारियों ने जिन्होंने मार्च से पहले करीब 2200 रुपए जमा करवा कर फाइल जमा करवाई थी करीब 8 लोगों के लाइन में से पानी के पाइप निकाल कर कनेक्शन कर दिए और करीब 8 लोगों ने फाइल जमा नहीं करवाई थी उनसे बोले आप भी फाइल लाकर ऑनलाइन करवा दो आपके भी पानी का पाइप निकाल देगे फाइल जमा करवाने के बाद संबंधित अधिकारी 9200 रुपए की मांग करने लग गए ये पैसे जमा करवाओ तब आपके पानी का पाइप निकलेगा। लोगो ने बताया कि कुछ महीने पहले हजारों कनेक्सन बिजली का बिल ओर आधार कार्ड की फोटो लेकर ही लाइन में से पानी के पाइप निकाले गए थे।

कुछ महीने पहले 2200 में कनेक्सन किए थे ओर अब 9200 रुपए मांग रहे है। अभी तो लाइन में पानी भी नहीं आया उससे पहले भेदभाव किया जा रहा है । बजरंग नगर करीब 12 दिन पहले करीब  8 कनेक्सन किए गए थे । उस दिन एक कनेक्सन तो ऐसा किया उसने फाइल भी जमा नहीं करवाई थी ये भी एक जांच का विषय है ये कनेक्सन किस अधिकारी के कहने पर हुआ सब को समानता का अधिकार जलदाय विभाग के अधिकारियों के द्वारा भेद भाव किया जा रहा है। वाशिंदों ने नल कनेक्शन की फाइलें ई मित्र पर 100 रुपए में ऑनलाइन करवाई तो जलदाय विभाग के अधिकारी ने मना कर दिया ये फाइल सही ऑनलाइन नहीं हुई जो हमारे कार्यालय में पंपलेट चिपका रखा है ।उसके पास जाकर ऑनलाइन करवाओ ये ई मित्र की दुकान आनंद स्कूल के सामने है लोगो ने बताया कि ये दुकान जलदाय विभाग के  जईएन के मकान में है । ई मित्र वाला एक फाइल चार्ज करीब 300 रुपए ले रहा है ।अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे दौसा शहर की सभी  फाइल इसी मित्र से ऑनलाइन हुई है स्थानीय वाशिंदों ने जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों  से अपील की है कि बजरंग नगर में पानी की पाइप लाइन में से पानी की नलकी निकलवाने और  इन सभी विषयों  की जांच करवाकर दोषी संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त उचित कारवाई कि माँग की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर