भीलवाड़ा। साँसद दामोदर अग्रवाल को फ़ूड कॉर्परेशन इंडिया की सलाहकार समिति का राजस्थान का अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत सत्कार किया। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल को फ़ूड कॉर्परेशन इंडिया की सलाहकार समिति का राजस्थान का अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कि किया। कार्यकर्ताओं ने अग्रवाल को फूल मालाओं से लाद दिया व जोशीले नारो से माहौल गुंजायमान हो गया। साँसद अग्रवाल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि आलाकमान के द्वारा दी गई इस बड़ी जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा व केंद्र सरकार की नीतियों को अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक पहुचाया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर राकेश पाठक, प्रेम स्वरुप गर्ग, राकेश ओझा, नंद लाल गुर्जर, अनिल अग्रवाल, कल्पेष चौधरी, देवेन्द्र डाणी, नंद लाल माली, जगदीश डिडवानिया, रोशन मेघवंशी, विमल जैन, राकेश कसेरा, लोकेश खडेलवाल, गोतम शर्मा, रामानुज सारस्वत, ओमप्रकाश पाराशर, केलाश सुवालका, आरती कोगटा, प्रेम विश्नोई, लंकेश पाराशर, हनुमान राणावत, हेमेंद्र उपरेडा, पूरण डिडवानिया, छोटू पूर्बिया, मुकेश शास्त्री, हरीश हिंदुस्तानी, अर्जुन ब्रह्मभट्ट मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

साँसद अग्रवाल को FCI सलाहकार समिति के राजस्थान के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
