Explore

Search

February 5, 2025 9:26 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम पंचायत बीकरण में आयोजित हुई रात्रि चौपाल,जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मौके पर ही समस्याओं के समाधान के अधिकारियों को दिए निर्देश

भीलवाड़ा, 20 दिसंबर। मांडलगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बीकरण में शुक्रवार को आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जनसुनवाई की और आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और समाधान की मांग की। रात्रि चौपाल में स्कूल में चारदीवारी निर्माण के ग्रामीण के परिवाद पर जिला कलक्टर ने बीडीओ को प्रस्ताव बनवाकर सोमवार तक भिजवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों के खेल मैदान के परिवाद पर उपखंड अधिकारी को खेल मैदान के लिए स्थान का चिन्हीकरण कर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बीकरण से सुल्तानपुरा गांव तक रोड़ निर्माण सहित अन्य जगह रोड़ निर्माण की मांग रखी। इस पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को डीएमएफटी की बैठक में सड़क निर्माण के परिवादो की जांच कर प्रस्ताव भिजवाने की बात कही। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड में नाम जुड़वाने,आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य राजस्व प्रकरण आदि जिला कलक्टर के समक्ष रखे। जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों पर आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी प्रतिबद्ध हैं। जिला कलक्टर ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था की जानकारी भी ली।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी अजीत सिंह, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर