बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे पर कार-बस की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसा श्रीडूंगरगढ़ से करीब 22 किलोमीटर दूर बीकानेर की तरफ हुआ है। हादसा कोहरे के कारण होना माना जा रहा है।
हादसे में कार सवार अजय (30) पुत्र करतार सिंह और अजय की पत्नी ऋतु (28) की मौत हो गई है। वहीं अभिषेक (28) पुत्र सतवीर और उनकी पत्नी नचिता घायल हो गए। चारों हरियाणा के रहने वाले है और कार से बीकानेर आ रहे थे। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को मौके से हटाया।
ट्यूबवेल पर काम कर रहा युवक हॉस्पिटल लेकर गया
झंझेऊ के पास हाइवे के पास ही काम कर रहे कृष्ण ने बताया उनका सोलर प्लांट व ट्यूबवेल है। वे ट्यूबवेल पर थे। आवाज सुनकर वे अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कार से लोगों को निकालकर अपनी कैंपर गाड़ी से हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
कोहरे में नजर नहीं आए वाहन
कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से दोनों वाहन चालक को सामने वाला वाहन नजर नहीं आया। ऐसे में आमने-सामने टक्कर हो गई। वाहन दिखने पर किनारे करने का प्रयास भी किया लेकिन बस के कोने से कार टकरा गई।