Explore

Search

January 13, 2025 9:31 am


लेटेस्ट न्यूज़

बाइक से गिरे फोटोग्राफर को ट्रक ने कुचला : कीचड़ में स्लिप हुए, परिजनों ने 50 लाख का मुआवजा मांगा; सड़क जाम की चेतावनी दी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। फोटोग्राफी का काम करने वाले युवक की बाइक निर्माणाधीन सड़क पर स्लिप हो गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सीकर में उद्योग नगर थाना इलाके में दासा की ढाणी फाटक के पास चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज का है। हादसा शाम 5:30 बजे हुआ।

मामले में आज परिजन और सर्व समाज के लोग धरने पर बैठे हैं और 50 लाख के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही फ्लाईओवर के साथ सड़क निर्माण कर रही कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। धरने पर सीकर सांसद अमराराम भी मौजूद हैं।

हादसा शाम 5:30 बजे हुआ। इसमें पीपली दादली नगर निवासी राकेश सैनी (20) पुत्र पुखराज की मौत हो गई है। राकेश सैनी गोकुलपुरा की तरफ से पिपराली चौराहा की ओर जा रहा था। इसी दौरान टूटी-फूटी सर्विस रोड पर कीचड़ में उसकी बाइक स्लिप हो गई। बाइक स्लिप होने के बाद उसके ऊपर से ट्रक गुजर गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोग इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पारिवारिक स्थिति मजबूत नहीं

सीकर जिला परिषद वार्ड नं.34 के सदस्य परमानंद सैनी राकेश के परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। राकेश खुद फोटोग्राफी का काम करता था। पिता पुखराज खेती और गाड़ी चलाने का काम करते हैं। बड़ा भाई भी मेहनत मजदूरी का काम करता है। ऐसे में आज मुआवजे की मांग को लेकर परिजन सहित अन्य लोग फाटक के पास धरने पर बैठे हैं।

सीकर जिला परिषद वार्ड नं.34 के सदस्य परमानंद सैनी ने बताया- यहां नजदीक ही मेरा ऑफिस है। यहां पर ओवरब्रिज का काम चल रहा है। ऐसे में सर्विस रोड पर ओवरब्रिज का काम कर रही कंपनी के द्वारा रोजाना पानी का छिड़काव कर दिया जाता है। जिससे रोजाना कीचड़ फैल जाता है। आए दिन कई हादसे होते हैं। कल शाम को राकेश भी बाइक स्लिप होकर यहां पर गिर गया।

मांगे नहीं मानी तो रोड जाम करेंगे

कांग्रेस नेता राजेश सैनी ने बताया कि घटना के बाद आज 50 लाख के मुआवजे, मृतक युवक के परिवार में एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने, ओवरब्रिज का काम कर रही कंपनी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हम धरने पर बैठे हैं। अब तक प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आया है। यदि समय रहते प्रशासन वार्ता के लिए नहीं आता है तो हम रोड को जाम कर देंगे।

कीचड़ में फिसली बाइक

यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। राकेश CCTV फुटेज में अपनी बाइक लेकर निकलता हुआ नजर आ रहा है। इसी दौरान कीचड़ में उनकी बाइक फिसलती है और वह सड़क किनारे बनी दुकानों की दीवार से टकरा कर गिर जाते हैं। इसी दौरान साथ चल रहा ट्रक उनके शरीर पर से गुजर जाता है।

हालांकि, ड्राइवर अपने ट्रक को रोक लेता है और इसी दौरान भीड़ भी जमा हो जाती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर